ऑड-ईवन के फार्मूले पर होगी जेईई परीक्षा, नीट में हर कमरे में सिर्फ 12 छात्र: केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक  

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि नीट और जेईई मेन परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा और छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी। देश भर में नीट और जेईई की परीक्षा में करीब 25 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं।

source https://www.amarujala.com/dehradun/neet-jee-exam-2020-union-hrd-minister-ramesh-pokhriyal-nishank-told-jee-exam-will-on-odd-even-formula-and-12-students-in-nee?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments