दुनिया में कुल संक्रमित 1.75 करोड़ के पार, मरने वालों की संख्या 6.77 लाख से ज्यादा

दुनिया में 1.75 करोड़ से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने और 6.77 से अधिक मौतों के बीच अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के पूर्व में उम्मीदवार रहे हरमन केन की कोरोना वायरस से मौत की खबर आई है।

source https://www.amarujala.com/world/coronavirus-news-in-hindi-total-infected-in-the-world-crosses-1-75-crore-death-toll-is-more-than-6-77-lakh?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments