अगस्त में सीरो सर्वे का आंकड़ा: 10 साल से ज्यादा उम्र का हर 15वां व्यक्ति कोरोना के संपर्क में था

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दूसरे सीरो सर्वे के मंगलवार को सार्वजनिक किए आंकड़ों से पता चलता है कि देश में अगस्त के महीने तक 10 वर्ष से ज्यादा उम्र का हर 15 में से एक व्यक्ति (6.6 फीसदी) Sars-Cov-2 वायरस के संपर्क में आ चुका है।

source https://www.amarujala.com/india-news/till-august-one-in-every-15-people-over-10-years-of-age-has-been-exposed-to-the-covid-19-icmr-sero-survey-reveals?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments