दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या सोमवार को 8.50 लाख का आंकड़ा पार कर गई, जबकि संक्रमितों की संख्या भी 2.54 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। महामारी की चपेट में आए 1.77 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं।

source https://www.amarujala.com/world/corona-pandemic-death-toll-crosses-8-50-lakhs-all-around-in-world-and-41-infected-dead-in-24-hours-in-victoria-australia?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed