फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रही फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF, एफएटीएफ) की पूर्ण बैठक के आखिरी दिन आज यानी 23 अक्तूबर को यह अहम फैसला हो सकता है कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखना है या ब्लैक लिस्ट में डालना है।

source https://www.amarujala.com/world/fatf-to-decide-in-plenary-meeting-in-paris-whether-pakistan-will-remain-in-gray-list-or-put-it-in-the-black-list?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed