यूपी गेट पर किसानों को रोकने के लिए लगाए पत्थर के बैरिकेड, सिंघु और टिकरी बॉर्डर आज भी बंद

दिल्ली चलो मार्च के आह्वान पर सिंघु, टीकरी व गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार चौथे दिन जमे किसानों ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सशर्त वार्ता के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और सोमवार को भी यहीं जमे हुए हैं।

source https://www.amarujala.com/delhi-ncr/farmers-protest-dilli-chalo-andolan-live-updates-from-singhu-border-tikri-border-all-delhi-borders-up-gate-delhi-metro-delhi-traffic?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments