पोंजी घोटाला: कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रोशन बेग के घर पर सीबीआई का छापा

कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में सीबीआई की एक टीम कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आर रोशन बेग के घर पर छापेमारी कर रही है। इससे पहले, सीबीआई ने करोड़ों रुपये के आई-मॉनेटरी एडवायजरी (आईएमए) पोंजी घोटाला मामले में रविवार को बेग को गिरफ्तार किया गया।

source https://www.amarujala.com/india-news/karnataka-a-search-by-cbi-is-underway-at-the-residence-of-former-congress-minister-and-ex-mla-roshan-baig?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments