ट्रंप के फैसले पलटेंगी कमला हैरिस, भारतीयों समेत 1.1 करोड़ युवा अप्रवासियों को मिलेगी नागरिकता

अमेरिका की नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को बड़ा वादा करते हुए कहा, मैं अमेरिकी संसद (कांग्रेस) में एक विधेयक लेकर आऊंगी, जिसमें 1.1 करोड़ उन आप्रवासी लोगों को नागरिकता दिए जाने का प्रावधान होगा, जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं है।

source https://www.amarujala.com/world/kamala-harris-will-overturn-trump-s-decision-1-1-million-young-immigrants-including-indians-to-get-citizenship?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments