मेलबर्न में बजता है हिंदुस्तान का डंका, विदेश में इसी मैदान पर जीते सबसे ज्यादा मुकाबले

एडिलेड में मिली शर्मनाक हार को बीता किस्सा बताते हुए टीम इंडिया ने दूसरे मैच में विशाल जीत हासिल की। 26 दिसंबर से शुरू हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट का नतीजा चौथे दिन के दूसरे ही सेशन में आ गया। यह 2020 में भारत की पहली टेस्ट जीत है।

source https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/ausvind-melbourne-cricket-ground-is-most-successful-venue-for-indian-cricket-team-at-a-particular-venue?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments