दिल्ली समेत कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब, नए साल से पहले और गिर सकता है तापमान

शनिवार को देश के दक्षिण पश्चिमी इलाके में कई शहरों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज की गई है। दिल्ली में शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 324 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है।

source https://www.amarujala.com/india-news/air-quality-to-worsen-temperature-to-drop-in-northwest-as-new-year-approaches-here-are-the-details?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments