तसलीमा नसरीन का आरोप, बांग्लादेश के धर्मस्थलों में रोजाना हो रहे बलात्कार

अपने लेखन और धर्म पर कटाक्ष के लिए पहचानी जाने वाली लेखिका तसलीमा नसरीन ने मस्जिद और मदरसे में किए जाने वाले बलात्कार के खिलाफ आवाज उठाई है। तसलीमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि मस्जिद-मदरसे में हो रहे बलात्कारों को लेकर तंज कसा।

source https://www.amarujala.com/world/tasleema-nasreen-on-statement-on-rapists-who-rape-a-girl-in-masjid-and-madarsa?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments