जम्मू-कश्मीर से लगी पाकिस्तान की सीमा पर अक्सर ही पड़ोसी देश सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है। हालांकि, इस बार उसकी नापाक चाल उस पर ही भारी पड़ गई है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तानी के दो सैनिकों को ढेर कर दिया है।

source https://www.amarujala.com/world/two-pakistan-army-troops-killed-in-exchange-of-fire-with-indian-troops-on-loc-kashmir-says-pakistan-army?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed