तिरुवनंतपुरम: घुट्टी में मिलेेे सियासत से आर्या ने पाया देश की सबसे युवा मेयर का मुकाम

तिरुवनंतपुरम की आर्या राजेंद्रन ने देश की सबसे युवा महापौर (मेयर) बनकर इतिहास रच दिया है। आर्या महज 21 साल की हैं और गणित विषय से बी.एससी कर रही हैं। आर्या के पिताजी एक इलेक्ट्रिशियन हैं और उनका पूरा परिवार सीपीएम का समर्थन करता है।

source https://www.amarujala.com/india-news/21-year-old-woman-become-mayor-of-thiruvanathapuram-connected-with-cpm-from-class-5-historical-win?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments