पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भी शेयर बाजार में बढ़त जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 52.69 अंक (0.12 फीसदी) ऊपर 45479.66 के स्तर पर खुला।

source https://www.amarujala.com/business/bazaar/bse-sensex-nse-nifty-share-market-opening-sensex-above-45400-and-nifty-also-started-high?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed