उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावा गांव के सामने घने कोहरे में सड़क घेरकर खड़े कंटेनर में डबल डेकर बस पीछे से घुस गई। हादसे में बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

source https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kanpur/up-bus-collides-with-a-container-on-the-agra-lucknow-expressway-in-fierce-fog-4-passengers-killed-3-injured?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed