बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी किया दुष्कर्म का आरोपी, कहा- पीड़िता को पकड़ना और कपड़े उतारना, अकेले व्यक्ति के लिए संभव नहीं

ताजा मामले में न्यायमूर्ति गनेदीवाल की पीठ ने कहा, 'किसी एक व्यक्ति के लिए अभियोजन पक्ष (पीड़िता) का मुंह बंद करके, उसके और अपने कपड़े उतारना और बिना किसी हाथापाई के जबरन दुष्कर्म करना बेहद असंभव लगता है।

source https://www.amarujala.com/india-news/bombay-hc-judge-pushpa-ganediwala-says-it-is-highly-impossible-for-single-man-to-gag-remove-clothes-of-victim?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments