Gold Silver Price: करीब एक माह के निचले स्तर पर पहुंची सोने की वायदा कीमत, लगातार चौथे दिन आई गिरावट

कमजोर वैश्विक दरों के बीच आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेज गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोने की वायदा कीमत 0.6 फीसदी गिरकर के एक महीने के निचले स्तर के करीब 48,845 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

source https://www.amarujala.com/business/bazaar/gold-silver-price-today-27-january-gold-mcx-fall-for-fourth-day-to-near-one-month-low-silver-rates-tumble?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments