सांसद डेलकर ने आधिकारिक लेटर पैड पर लिखा था 15 पन्नों का सुसाइड नोट : मुंबई पुलिस

केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। मुंबई पुलिस को सांसद के कमरे से 15 पन्नों का एक सुसाइट नोट मिला है, जो उनके आधिकारिक नोट पैड पर गुजरात भाषा में लिखा गया है।

source https://www.amarujala.com/india-news/mp-mohan-delkar-left-15-page-suicide-note-in-gujarati-written-on-his-official-letter-pad-police-sources?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments