'क्या यही है अच्छे दिन?' तेल की बढ़ती कीमतों पर शिवसेना ने पेट्रोल पंपों पर लगाए पोस्टर

तेल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों का विरोध करते हुए शिवसेना की युवा शाखा यानि युवा सेना ने जगह-जगह पर नई कीमतों के बैनर लगाए हैं। युवा सेना ने ये बैनर बांद्रा पश्चिम में कई पेट्रोल पंपों और सड़क के किनारों पर इन बैनरों को लगाया है।

source https://www.amarujala.com/india-news/yuva-sena-the-youth-wing-of-shiv-sena-puts-up-banners-at-various-petrol-pumps-and-roadside-in-bandra?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments