नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के प्रवक्ता ने बताया कि म्यांमार की नेता आंग सान सू की और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य वरिष्ठ लोगों को सुबह की छापेमारी में हिरासत में लिया गया है। इन गिरफ्तरियों से म्यांमार में तख्तापलट की आशंकाओं से खलबली मच गई।

source https://www.amarujala.com/world/myanmar-leader-aung-san-suu-kyi-and-other-senior-figures-from-the-ruling-party-were-detained-in-a-raid?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed