हार पर रार: मैच रेफरी से शिकायत, अंपायर के फैसलों से नाराज इंग्लैंड, भेदभाव के भी आरोप

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भारत के खिलाफ मौजूदा दिन रात के टेस्ट में अंपायरिंग के स्तर का मसला मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ के सामने उठाया जिन्होंने कहा कि कप्तान मैदानी अंपायरों के सामने सही सवाल उठा रहे थे।

source https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/english-cricketers-are-not-happy-with-umpiring-in-day-night-test-talked-to-match-referee-javagal-srinath?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments