शिवसेना ने सामना में लिखा - पेट्रोल के ‘शतक’ पार करने के बावजूद अमिताभ और अक्षय चुप क्यों हैं?

तेल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद शिवसेना ने सामना में एक लेख लिखकर केंद्र सरकार और अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसी बॉलीवुड की हस्तियों पर कटाक्ष किया है। सामना में लिखा कि पेट्रोल की कीमत शतक मार चुकी हैं और डीजल 90 के पार पहुंच गया है।

source https://www.amarujala.com/india-news/shiv-sena-write-an-article-in-saamna-paper-said-petrol-price-hits-100-rupees-why-amitabh-bachchan-and-akshay-kumar-is-silent?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments