आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को बाजार बढ़त के साथ खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स में करीब 550 अंकों की बढ़त है तो वहीं निफ्टी में करीब 125 अंकों के साथ हरे निशान पर खुला है।

source https://www.amarujala.com/business/bazaar/sensex-nifty-today-share-market-update-first-day-of-business-day-market-opened-on-green-note?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed