मध्यप्रदेश के गुना जिले से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद किसी की भी आखें नम हो जाएंगी। यहां जवान बेटे की मौत के बाद जब शव को घर तक लाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला, तब एक बेबस पिता हाथ ठेले पर रखकर शव को घर तक लाया।

source https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/madhya-pradesh-no-vehicle-was-found-then-carrying-the-dead-body-of-young-son-on-hand-cart-took-away-helpless-father-guna?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed