मौत के आंकड़े से दहशत: 24 घंटे में मिले 2.22 लाख से ज्यादा कोविड केस, 4454 मरीजों की गई जान

देशभर में एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2,67,52,447 हो गई। 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं। इससे पहले देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे।

source https://www.amarujala.com/india-news/more-than-2-point-22-lakh-covid-cases-found-in-24-hours-in-india-4454-died-due-to-the-infection?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments