Covid-19: महामारी से अकेले मई में हुईं 30 फीसदी से ज्यादा मौतें, कोरोना काल का सबसे घातक महीना

कोरोना महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक का सबसे घातक महीना मई साबित हुआ है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि देश में एक मई के बाद से अब तक 95,390 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा है, जो मृतकों की कुल संख्या का 31.41 फीसदी है।

source https://www.amarujala.com/india-news/coronavirus-update-with-over-30-percent-of-total-covid-deaths-may-turns-out-to-be-deadliest-month-of-pandemic?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments