पंजाब कांग्रेस: सिद्धू हिट विकेट, कैप्टन को चुनावी मैदान में फील्डिंग सजाने को हरी झंडी

कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को फील्डिंग सजाने की हरी झंडी दिखा दी है। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू के साथ नाराजगी के बाद भी खड़ा दिख रहा गांधी परिवार फिलहाल कोई भी फैसला लेने से पीछे हट गया है।

source https://www.amarujala.com/india-news/punjab-congress-politics-congress-leadership-favour-in-amarinder-singh-green-signal-to-preparation-punjab-assembly-elections-and-displeasure-with-navjot-singh-sidhu?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments