रायगढ़ भूस्खलन: तुलाई गांव में छाई उदासी, गांव के किनारे बैठे बिलख रहे हैं रिश्तेदार

मैं यहां पैदा हुई, पली बढ़ी और खेली लेकिन अब मैं यह नहीं पहचान सकती कि मेरा घर कहां हैं। रायगढ़ जिले के तुलाई गांव में भूस्खलन से दफन हुए अपने परिजनों के लिए अंकिता के आंसू नहीं रुक रहे हैं। उसके परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है।

source https://www.amarujala.com/india-news/raigarh-landslide-relatives-are-crying-sitting-on-village-side?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments