स्वामी की सलाह: अगर चीन भारतीय क्षेत्र नहीं करता खाली तो भारत करे युद्ध

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हैं और अपने तरीके से सलाह भी देते हैं। लेकिन अबकी बार वह चीन पर बरसे हैं उन्होंने कहा कि अगर चीन भारतीय क्षेत्र खाली नहीं करता है तो भारत को उससे युद्ध करना चाहिए।

source https://www.amarujala.com/india-news/bjp-leader-mp-subramanian-swamy-says-india-should-go-to-war-with-china-if-it-does-not-vacate-indian-territory?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments