देश में सीमित संख्या और कम प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के सहारे महामारी से जंग जारी है। हाल ही में एक अध्ययन में पता चला है कि देश में नर्स, प्रशिक्षित पैरामेडिकल कर्मचारियों के अलावा डॉक्टरों की भी काफी कमी है।

source https://www.amarujala.com/india-news/corona-pandemic-battle-with-limited-number-and-less-trained-health-workers-who-also-warned-on-nurse-doctor-ratio?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed