दावा : 1965 की जंग के बाद शुरू हुआ पूर्वी पाकिस्तान अलग करने का विचार, वाइस एडमिरल चावला ने कही यह बात

वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला ने दावा किया है कि 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद ही पूर्वी पाकिस्तान को अलग करने की सोच शुरू हो गई थी। इसका उद्देश्य भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद रोकना था।

source https://www.amarujala.com/india-news/claim-the-idea-of-separating-east-pakistan-started-after-the-1965-war-vice-admiral-chawla-said-this?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments