जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल व मेघालय के मौजूदा राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि जब वे जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे तब उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की गई थी।

source https://www.amarujala.com/india-news/was-told-i-will-get-rs-300-cr-bribe-if-i-clear-deals-of-ambani-rss-linked-man-former-jk-guv?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed