अंतरराष्ट्रीय बाजार से महंगे क्रूड के आयात से बचने के लिए सरकार रिजर्व तेल का इस्तेमाल करेगी। भारतीय रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड (आईएसपीआरएल) ने सरकारी रिफाइनरियों को दिसंबर तक मंगलूरू तेल रिजर्व के आधे से ज्यादा भंडार बेचने की योजना बनाई है। 

source https://www.amarujala.com/business/business-diary/petrol-diesel-government-will-use-7-point-5-lakh-tonnes-of-oil-kept-in-reserve-less-hope-of-reduction-in-price?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed