अफगानिस्तान संकट: मजदूरी में पैसा नहीं सिर्फ अनाज देगा तालिबान, अकाल और भुखमरी के बेहद खतरनाक दौर में पहुंचा देश

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से देश की आर्थिक हालत बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। यहां अकाल और भुखमरी का बेहद खतरनाक दौर है जबकि सरकार के पास देश को आर्थिक हालात से उबारने की कोई योजना तक नहीं है।

source https://www.amarujala.com/world/afghanistan-crisis-taliban-will-give-only-food-grains-for-wages-not-money-reached-a-very-dangerous-period-of-famine-and-starvation?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments