'मेटावर्स' भविष्य की तकनीक : वास्तविक और डिजिटल संसार के मिलन की तैयारी, जानें क्या हैं इसके मायने

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने अपनी कंपनी का कॉरपोरेट नाम बदलकर 'मेटा' करने का फैसला लिया है। असल में यह कदम कंपनी और जकरबर्ग के बीच मेटावर्स को लेकर कई महीनों तक हुए विचार-विमर्श के बाद उठाया गया है।

source https://www.amarujala.com/technology/social-network/metaverse-is-technology-of-future-facebook-preparing-to-met-real-world-and-digital-world-know-what-it-means-and-what-will-change?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments