कानपुर के बर्रा दो सब्जी मंडी में हत्यारे ने शुक्रवार सरेशाम समाजवादी युवजन सभा कानपुर देहात के जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से सब्जी मंडी में दहशत फैल गई। इस बीच, आरोपी सपा का झंडा लगी सफारी कार से फरार हो गया।

source https://www.amarujala.com/photo-gallery/uttar-pradesh/kanpur/killing-of-sp-leader-in-film-style-killers-came-from-safari-shot-in-the-wheel-of-the-car-and-fired-with-a-pistol?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed