झटका: इटली में एपल और अमेजन पर 1,676 करोड़ रुपये का जुर्माना, दोनों कंपनियां जुर्माने के खिलाफ करेंगी अपील

इटली के एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने एपल और अमेजन पर 22.5 करोड़ डॉलर (1,676 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। दोनों कंपनियों पर यह जुर्माना एपल और बीट्स ब्रांड के उत्पादों की बिक्री में प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन पर लगाया गया है।

source https://www.amarujala.com/business/business-diary/1676-crore-rs-fine-on-apple-and-amazon-in-italy?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments