टीवी देखते वक्त : बातचीत से बढ़ती है बच्चों में जिज्ञासा, माता-पिता का मोबाइल पर व्यस्त रहना ठीक नहीं

बच्चों में यदि टेलीविजन देखने की आदत बढ़ रही है तो इसे छोटे बच्चों के खराब विकास से जोड़ा जाता है। लेकिन एक नए अध्ययन में पता चला है कि टीवी देखते वक्त बच्चों से बात करना इसके नकारात्मक असर को बहुत हद तक कम कर देता है।

source https://www.amarujala.com/world/while-watching-tv-conversation-increases-curiosity-in-children-it-is-not-right-for-parents-to-be-busy-on-mobile?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments