इत्र कारोबारी प्रकरण: अब तक 195 करोड़ नकद और 23 किलो सोना मिला, टीम ने पांच दिन की जांच के बाद अधिकृत आंकड़ा जारी किया

महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम ने सोमवार को इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा जारी किया। पांच दिन की जांच के बाद पीयूष के ठिकानों से करीब 195 करोड़ रुपये की नकदी मिल चुकी है।

source https://www.amarujala.com/photo-gallery/uttar-pradesh/kanpur/perfume-business-case-195-crore-cash-and-23-kg-gold-found?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments