देशवासियों के 26,697 करोड़ रुपये ऐसे करीब 9 करोड़ बैंक खातों में पड़े हैं, जिनका 10 साल या उससे अधिक समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के ये आंकड़े 31 दिसंबर 2020 तक के हैं।

source https://www.amarujala.com/business/business-diary/finance-minister-nirmala-sitharaman-says-in-rajyasabha-rs-26697-cr-lying-in-dormant-accounts-of-banks?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed