काशी विश्वनाथ की अलौकिक छटा दुनिया के सामने लाने से पहले स्वर्ण शिखर को और दमकाया जा रहा है। बृहस्पतिवार से काशी विश्वनाथ मंदिर का पट भक्तों के लिए खुल जाएगा, मगर सौंदर्यीकरण के काम के चलते फिलहाल कुछ दिन और भक्तों को झांकी दर्शन ही मिलेगा।

source https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/the-doors-of-kashi-vishwanath-temple-open-devotees-able-to-worship-from-afar-in-varanasi?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed