अमेरिका के मिशिगन में एक हाई स्कूल में मंगलवार को हुई गोलीबारी में कम से कम तीन छात्रों की मौत हो गई और एक शिक्षक सहित छह अन्य लोग घायल हो गए और इस दौरान एक छात्र को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है।

source https://www.amarujala.com/world/at-least-three-students-killed-in-shooting-six-other-people-wounded-in-a-high-school-in-michigan-america?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed