चिंताजनक: मेधा पाटकर ने कहा- सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ने से घटा नर्मदा का जलस्तर, नष्ट हो रही नदी

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने रविवार को दावा किया कि गुजरात में बना सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर गिर गया है जिससे नदी नष्ट हो रही है और मछुआरों पर ही काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

source https://www.amarujala.com/india-news/activist-medha-patkar-claimed-that-narmada-river-water-level-has-fallen-after-the-height-of-the-sardar-sarovar-dam-was-raised-in-gujarat?utm_source=rssfeed&utm_medium=Referral&utm_campaign=rssfeed

Post a Comment

0 Comments